Block Information

ब्लाक ग्रामीण विकास का केन्द्र हैंस्थानीय विकास की अधिकतर सभी योजनाये ब्लाक से होकर जाती हैंइन योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिले, यह तभी सम्मभव् है जब जनता को इन योजनाओं की पूरी जानकारी हो, तभी इन योजनाओं  की उपयोगिता, इनकी सफलता - असफलता का मूल्यांकन संभव हो सकता है!


विकास में स्थानीय जनता की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिये हम ब्लाक स्तर पर चलने वाली सभी विकास योजनाओं का विवरण, प्रशासनिक  अधिकरियो और जन  प्रतिनिधियो के नाम और फ़ोन नंबर यहाँ पर उपलब्ध करवा रहे हैं !

काशीपुर में चलने वाली योजनाओं की जानकारी चमोली में रहने वालो को होनी चाहिये| चमोली गढ़वाल में पर्यटन के जरिये किस प्रकार रोजगार के अवसरों का विकास हुआ इसका पता अल्मोरा मे रहने वाले लोगों को होना चाहिये !  

उधमसिंह नगर मे अगर मुर्गी पालन की योजनायें बेहद सफल रही तो इनका प्रचार और प्रसार टिहरी में कैसे किया जा सकता हैइन सभी बातो की जानकारी आपको इस मंच पर मिल जायेगी !

इस मंच से आप सवालात भी पूछ सकते हैं कि करोड़ों की लागत से चलने वाले कृषि केन्द्रों के बाद भी हमारे क्षेत्रों में पैदावार लगातार कम क्यों हो रही है |

विज्ञानं प्रसार केन्द्रों में कौन-कौन सी खोजें हुई हैं|और उनको कैसे समाज के विकास के लिये उपयोगी बनाया जा सकता है


विकास योजनाओं का सच जानने और उनकी प्रगति के बारे मे पूछने का यह मंच हम प्रदेश की जनता को समर्पित कर रहे हैंताकि आम आदमी की आवाज आम आदमी तक पहुँचती रहेऔर विकास की रोशनी हर गाँव तक|
आप ये सवाल भी इस मंच से पूछ सकते है कि  हर  कस्बे में सरकारी शराब की दुकाने खुल  सकती हैं, तो आई टी आई क्यों नहीं खोली जा सकती|